Advertisement

मोबाइल

कपड़ा, मोज़ा, स्ट्रैप: Apple ने लॉन्च किए अजीबोगरीब प्रोडक्ट्स, कीमत और वजह होश उड़ा देंगे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST
  • 1/9

2004 में Apple ने iPod Socks लॉन्च किया था. जी हां, असली मोज़े, जो iPod के लिए बनाए गए थे. तब स्टीव जॉब्स का दौर था और उन्होंने ये iPod Socks यानी मोजे एक म्यूजिक इवेंट में लॉन्च किया था. 

  • 2/9

ये छह अलग-अलग कलर्स  में आते थे और इनकी कीमत लगभग $29 (करीब ₹2,500). Steve Jobs ने इसे एक नया रिवॉल्यूशनरी प्रोडक्ट बताया था. ये उस समय वाकई काफी पॉपुलर भी हुआ था, लेकिन क्या 2025 में इस तरह के प्रोडक्ट्स पॉपुलर हो सकता हैं? 

  • 3/9

Apple पॉकेट कंपनी के अजीबोग़रीब और महंगे के प्रोडक्ट कैटिगरी में नया एडिशन है. इसकी क़ीमत लगभग 20 हज़ार रुपये है. इसमें iPhone के साथ कुछ छोटे सामान रख कर पहन सकते हैं. देखने में काफी हद तक ये iPod Socks से इंस्पायर लगता है, लेकिन नेटिजन्स इसका जम कर ट्रोल कर रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/9

साल 2021 में जब Apple ने एक पॉलिशिंग क्लॉथ लॉन्च किया, तो लोगों ने सोचा कि ये कोई नया टेक प्रोडक्ट होगा. लेकिन नहीं, ये था एक छोटा-सा माइक्रोफाइबर कपड़ा, जिसकी कीमत थी लगभग ₹1,800.

  • 5/9

Apple ने इसे सॉफ्ट, नॉन-अब्रसिव मटेरियल बताया जो आपके Apple डिस्प्ले को साफ करेगा. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे खूब ट्रोल किया. 

  • 6/9

ऐपल ने अपने इस खास पॉकेट नाम के प्रोडक्ट को Issey Miyake नाम के पॉपुलर डिजाइनर के साथ मिल कर बनाया है. इसमें भी कोई टेक नहीं है, इसमें आप फोन रख सकते हैं. 

Advertisement
  • 7/9

Apple ने अपने iPhone को लेकर हमेशा लग्जरी की छवि बनाए रखी. iPhone 17 सीरीज के साथ कंपनी ने एक क्रॉसबॉडी स्ट्रैप लॉन्च किया जिसकी कीमत लगभग 6000 रुपये है.

  • 8/9

ये फोन टांगने का एक स्ट्रैप है जिसके जरिए आप अपनी कांधे पर फोन को साइड में टांग सकते हैं. इसके अलावा इसमे कोई टेक नहीं है.  

  • 9/9

ऐपल का क्रॉस बॉडी स्ट्रैप भारत में भी उपलब्ध है. हालांकि ऐपल का नया पॉकेट भारत में उपलब्ध नहीं है और इसे सिर्फ लिमिटेड एडिशन ही लॉन्च किया गया है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement