Zero Song Heer Badnaam: फ्रस्ट्रेशन में कटरीना कैफ, सभंलाते दिखे शाहरुख खान

शाहरुख खान की फिल्म जीरो का एक और गाना रिलीज हो गया है. इस गाने के बोल हैं हीर बदनाम कर दी. गाने में कटरीना कैफ और शाहरुख फीचर हैं. एक बार फिर फिर कटरीना का बोल्ड लुक देखने को मिला है. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
फिल्म जीरो का एक सीन फिल्म जीरो का एक सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

बॉलीवुड के किंग, शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं. रिलीज से एक दिन पहले मूवी का एक और नया गाना 'हीर बदनाम' रिलीज हो चुका है. गाने में कटरीना कैफ का बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है. गाने की शुरुआत में कटरीना दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही है.

Advertisement

सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है. इसी के साथ गानें में अभय देओल की झलक भी देखने को मिली है. इस सॉन्ग को रोमी ने गाया है. इसके लिरिक्स कुमार के हैं. तनिष्क बागची ने कंपोज किया है. कटरीना कैफ गाने में फ्रसट्रेशन से भरी हुई दिखाई दी हैं. वहीं शाहरुख खान उन्हें संभालते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनको काफी नखरीला भी दिखाया गया है. पूरे सॉन्ग में उनका लुक भी देखते ही बनता हैं.

जीरो का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.

यहां देखें गाना-

शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा- 'ये इश्क नहीं सब का काम, इसमें ना जानें कितनी हीर हुई बदनाम'.

इससे पहले रिलीज हुए गाने इश्कबाजी में कटरीना कैफ और शाहरुख खान एक साथ नजर आए थे. इस सॉन्ग में कटरीना शाहरुख को किस करती दिखी थीं.

Advertisement

Zero Shah Rukh Khan: इन 6 वजहों से जरूर देखें फिल्म

जीरो बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म में शाहरुख खान बौने शख्स का किरदार में हैं. किंग खान मेरठ के बउआ सिंह का किरदार अदा कर रहे हैं.

बता दें कि करीब 6 साल बाद शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की तिकड़ी किसी फिल्म में नजर आने वाली है. इससे पहले ये तीनों "जब तक है जान" में एक साथ नजर आए थे. फिल्म का ट्रेलर शाहरुख खान के बर्थडे (2 नवंबर) के मौके पर रिलीज किया गया था. फिल्म के ट्रेलर को काफी सराहा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement