हॉलीवुड में जलवे बिखेरती दिखेंगी जरीन खान!

‘वीर’, ‘हाउसफुल 2’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री जरीन खान को लेखक से निर्देशक बने डेनियल सिल्वा की हॉलीवुड फिल्म ‘कीमेरा’ में काम करने का प्रस्ताव मिला है.

Advertisement
जरीन खान जरीन खान

आजतक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2012,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

‘वीर’, ‘हाउसफुल 2’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री जरीन खान को लेखक से निर्देशक बने डेनियल सिल्वा की हॉलीवुड फिल्म ‘कीमेरा’ में काम करने का प्रस्ताव मिला है.

फिलहाल जरीन इस प्रस्ताव पर विचार कर रही हैं. जरीन ने कहा, ‘मुझे फिल्म का प्रस्ताव मिला है फिलहाल मैं इस पर विचार कर रही हूं.’

उन्होंने कहा, ‘यह एक रोमांचक फिल्म है जिसमें सह-अभिनेता बिली जेन हैं. मैंने फिल्म की कहानी पढ़ी है लेकिन मैं अभी इस पर विचार कर रही हूं.’

Advertisement

‘कीमेरा’ सिल्वा के ‘द फालन एंगल’ उपन्यास पर आधारित है. जरीन को इस फिल्म के प्रस्ताव मिलने की अफवाहें चल रही थीं लेकिन जरीन ने इस पर चुप्पी साध ली थी.

फिल्म ‘वीर’ से हिदी सिनेमा में कदम रखने के बाद से जरीन का फिल्मी करियर काफी धीमी रफ्तार से चल रहा है.

इस पर 28 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि उनके पास फिल्मों के कई प्रस्ताव आए हैं लेकिन वह ढेर सारी फिल्म करने की जगह अच्छा काम करना पसंद करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement