बांग्लादेश में आतंकी हमलों के बाद विवादों में आए मुस्लिम धर्मप्रचारक और उपदेशक जाकिर नाइक के अगले साल भारत आने वाले थे. नाइक के वकील मुबीन सोलकर ने 'आज तक' से बातचीत में कहा कि जाकिर सिर्फ अपनी सफाई देने के लिए भारत आ रहे थे.
बता दें कि जाकिर नाइक 11 जुलाई को भारत आने वाले थे. लेकिन वे नहीं आए. मुबीन के मुताबिक जाकिर नाइक के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है. राज्य की सीआईडी से भी नाइक को क्लीनचिट मिल गई है. मुबीन ने कहा कि नाइक को गलत आरोपों का निशाना बनाया जा रहा है.
पीस टीवी पर बैन लगाने के सवाल पर मुबीन ने कहा कि यह दुबई से अपलिंक होता है. इसलिए पीस टीवी को भारत में लाइसेंस की जरूरत नहीं है. जाकिर सिर्फ खुद पर लगे आरोपों को लेकर सफाई देने भारत आते.
जाकिर को सऊदी से मिलता था फंड
जाकिर के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन में काम कर चुके साजिद शेख ने 'आज तक' को बताया कि जाकिर नाइक उतना ज्ञानी नहीं जितना वह दिखता है. उसको सऊदी अरब से इसलिए फंड मिल रहा है क्योंकि वह लोगों का धर्म परिवर्तन करवा कर उन्हें इस्लाम कबूल करवा रहा है.
प्रियंका झा / मुस्तफा शेख