अपने करियर से कोई पछतावा नहीं, साथियों के साथ जश्न की कमी महसूस करूंगा: जहीर

हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि उन्होंने 14 साल के अपने करियर में वह सबकुछ हासिल किया जो वह करना चाहते थे और उन्हें कोई पछतावा नहीं है.

Advertisement

पंकज श्रीवास्तव

  • मुंबई,
  • 26 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि उन्होंने 14 साल के अपने करियर में वह सबकुछ हासिल किया जो वह करना चाहते थे और उन्हें कोई पछतावा नहीं है.

मुंबई क्रिकेट संघ ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वाऩखेड़े स्टेडियम में पांचवें तथा अंतिम वनडे मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में जहीर का सम्मान किया. जहीर ने 15 अक्टूबर को अपने संन्यास की घोषणा की थी.

सचिन तेंदुलकर, पूर्व बीसीसीआई प्रमुख (एमसीए के वर्तमान प्रमुख) शरद पवार और बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में उन्होंने खचाखच भरी दर्शक दीर्घा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं क्रिकेट मैचों और टीम के साथियों के साथ जश्न की कमी महसूस करुंगा . लेकिन मुझे अपने करियर की कई सारी सुनहरी यादों के साथ आगे बढना है .’

उन्होंने कहा, ‘मैं संन्यास के समय बहुत खुश हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां तक आउंगा और अपने करियर में इतना कुछ हासिल करुंगा. मुझे नहीं लगता कि मुझे अपने करियर से कोई पछतावा है. मैं किसी न किसी हैसियत से भविष्य में भी खेल से जुड़ा रहूंगा .’

इपनुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement