मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में युवराज सिंह के एक चैलेंज को ब्रेक करते हुए सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें सचिन आंखों पर पट्टी बांधकर बल्ले के किनारे से गेंद को नॉक कर रहे थे. सचिन के ऐसा करने से युवराज सिंह हैरान रह गए थे.
लेकिन युवराज सिंह भी हार मानने वालों में से नहीं हैं. युवी ने सचिन को एक और नया चैलेंज दिया है, जो पहले से भी ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है. दरअसल, युवराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में युवराज आंखों पर काली पट्टी बांधकर किचन में बेलन लेकर टेनिस गेंद को नॉक कर रहे हैं.
VIDEO: इरफान पठान का खुलासा- शोएब अख्तर ने मुझे उठवा देने की धमकी दी थी
युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मास्टर आपने मैदान पर बहुत से रिकॉर्ड ध्वस्त किये हैं, लेकिन अब वक्त रसोई में आकर मेरा रिकॉर्ड तोड़ने का है. क्षमा करें. इसका पूरा वीडियो पोस्ट नहीं कर सकता क्योंकि आपको 100 गिनने में बहुत लंबा समय लगेगा. आशा है कि आप रसोई में अन्य चीजों को नहीं तोड़ेंगे.'
युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर को बहुत मुश्किल चैलेंज दिया है. अब यह देखना होगा कि सचिन तेंदुलकर इसे कैसे पूरा करते हैं. हालांकि पिछली बार सचिन ने युवराज की बोलती बंद कर दी थी. पिछली बार सचिन आंखों पर पट्टी बांधकर बल्ले के किनारे से गेंद को नॉक कर रहे थे.
कोहली ने माना- पाकिस्तान के खिलाफ इस पारी ने मेरे करियर को बदल दिया
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सचिन ने लिखा था, 'युवी तुने बहुत ईजी ऑप्शन दिया था. इसलिए मैं तुझे थोड़ा डिफिकल्ट ऑप्शन दे रहा हूं. तुझे नॉमिनेट कर रहा हूं माई फ्रेंड. कम ऑन डू इट फॉर मी...!'
सचिन तेंदुलकर का वीडियो देख पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह की बोलती बंद हो गई. इस वीडियो को देखकर युवराज सिंह ने ट्विटर पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'मर गए.' इसके बाद युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, ' मुझे पता था कि मैंने गलत दिग्गज को चुनौती दी थी! इसमें एक सप्ताह का समय लग सकता है.'
aajtak.in