बेंगलुरु में छह फरवरी को आईपीएल-2016 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. नीलामी में कुल 351 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनमें 230 भारतीय और 131 विदेशी खिलाड़ी हैं. नीलामी की इस सूची में 130 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जबकि इनमें 29 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं.
आठ मार्की खिलाड़ी
युवराज सिंह , इशांत शर्मा और केविन पीटरसन को नीलामी के लिए आठ मार्की खिलाड़ियों (ऐसे खिलाड़ी जिनकी नीलामी के लिए किसी तरह की कैपिंग न रखी गई हो) में शामिल किया गया है.
वॉटसन और पीटरसन भी मार्की खिलाड़ियों में
युवराज और इशांत के अलावा बाकी छह मार्की खिलाड़ी शेन वॉटसन, आरोन फिंच, डेल स्टेन, ड्वेन स्मिथ, मार्टिन गुप्टिल और केविन पीटरसन हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके अन्य देशों के खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के 20, दक्षिण अफ्रीका के 18, श्रीलंका के 16, न्यूजीलैंड के नौ, इंग्लैंड के सात और बांग्लादेश के पांच खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं असोसिएट देशों में कनाडा और आयरलैंड के दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि इस नीलामी में 219 ऐसे खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. इनमें 204 भारतीय घरेलू खिलाड़ी हैं.
बोली पर होगी नजर
युवराज और इशांत दो भारतीय मार्की खिलाड़ी हैं और यह देखना होगा कि अपनी फ्रेंचाइजियों द्वारा रिलीज किए जाने के बाद इन दोनों पर नीलामी में कितने की बोली लगती है. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने इशांत को रिलीज किया है.
लव रघुवंशी / BHASHA