युकी भांबरी शंघाई चैलेंजर के सेमीफाइनल में

अपना शानदार फार्म जारी रखते हुए युकी भांबरी ने 50,000 डॉलर इनामी राशि के एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.

Advertisement
युकी भांबरी (फाइल फोटो) युकी भांबरी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • शंघाई,
  • 11 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

अपना शानदार फार्म जारी रखते हुए युकी भांबरी ने 50,000 डॉलर इनामी राशि के एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.

चौथी वरीयता प्राप्त युकी ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थाम्पसन को एक घंटे 11 मिनट चले मुकाबले में 6-2, 6-2 से हराया.

अभी तक टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाने वाले युकी ने अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस दो बार तोड़ी. युकी ने 61 अंक पाए जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 41 अंक मिले.

Advertisement

अब युकी का सामना रूसी क्वालीफायर दानिल मेदवेदेव से होगा.

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement