YouTube ने अपने 'लोगो' का कलर बदलकर जताई फ्रांस के साथ संवेदना

फ्रांस में हुए आतंकी हमलों में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताने के लिए यूट्यूब ने भी अपने लोगो को फ्रांस के झंडे के रंग में रंग लिया है.

Advertisement
पेरिस में अटैक के बाद YouTube ने उठाया कदम पेरिस में अटैक के बाद YouTube ने उठाया कदम

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

फ्रांस में हुए आतंकी हमलों में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताने के लिए यूट्यूब ने भी अपने लोगो को फ्रांस के झंडे के रंग में रंग लिया है. कंपनी के लोगो में ‘Tube’ के पीछे आमतौर पर दिखाई देने वाला लाल रंग इस समय फ्रांस के झंडे के रंग ब्लू, व्हाइट और रेड कलर में दिखाई दे रहा है.

यूट्यूब का यह अस्थाई लोगो भारत ही नहीं बल्कि सभी देशों के संस्करणों और वैश्विक साइट पर भी दिख रहा है. स्काइप ने भी पेरिस में हुए आतंकी हमले के बाद वहां लैंडलाइन और मोबाइल पर लोकल और इंटरनेशनल स्काइप कॉलिंग अगले कुछ दिनों तक के लिए फ्री कर दी है.

गौरतलब है कि फ्रांस में हुए आतंकी हमलों में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताने के लिए फेसबुक ने यूजर्स के लिए एक फीचर की शुरुआत की है जिसके जरिए प्रोफाइल फोटो में फ्रांस के झंडे के कलर से रंग सकते हैं. इसके अलावा मुंबई सहित दुनिया के कई जगहों पर ऐतिहासिक इमारतों को भी उसके झंडे के रंग में रंगा गया है.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement