दिल्ली: चिड़ियाघर के पिंजरे में गिरा युवक, बाघ ने बनाया शिकार

दिल्ली के चिड़ियाघर में मंगलवार को एक दुखद घटना में 27 साल के युवक की मौत हो गई. इस घटना की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे युवक पर सफेद बाघ ने हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से युवक को संभलने का मौका नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम मकसूद है.

Advertisement
बाघ हमले से पहले, कुछ यूं दुबका बैठा रहा मकसूद बाघ हमले से पहले, कुछ यूं दुबका बैठा रहा मकसूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

दिल्ली के चिड़ियाघर में मंगलवार को एक दुखद घटना में 27 साल के युवक की मौत हो गई. इस घटना की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे युवक पर सफेद बाघ ने हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से युवक को संभलने का मौका नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम मकसूद है.

Advertisement

27 वर्षीय मकसूद दिल्‍ली के आनंद पर्वत इलाके की गली नंबर 11 में एक गत्‍ते की फैक्‍ट्री में काम करता था. फैक्‍ट्री मालिक के अनुसार वह जयपुर का रहने वाला था. मकसूद की पत्‍नी कुछ दिन पहले ही उसे छोड़कर चली गई थी. वह दिल्‍ली के ही जखीरा इलाके में अपने माता-पिता के साथ एक किराये के मकान में रह रहा था. फैक्‍ट्री मालिक वरुण शर्मा ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान था और तीन महीने पहले ही काम छोड़कर चला गया था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाघ के बाड़े की ऊंचाई कम थी. घूमने आया मकसूद बाघ को करीब से देखने के चक्कर में बाड़े के काफी पास चला गया. बताया जाता है कि उछलकर अंदर देखने की कोशिश में वह फिसल गया और सीधा बाघ के बाड़े में जा गिरा. सफेद बाघ ने बाड़े में गिरे युवक की गर्दन पर हमला कर दिया और उसके सिर के कुछ हिस्सों को खा भी लिया. कुछ ही मिनट में उसकी मौत हो गई.

Advertisement

जब तक बचावकर्मी वहां पहुंचते मकसूद ने दम तोड़ चुका था. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि युवक की जान बचाने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और चिड़ियाघर कर्मचारी मौजूद नही थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement