दोस्तों के साथ टीवी देख रहा था संगीतकार, फिर अचानक 12वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान

बंगलुरु से मुंबई आए युवा संगीतकार करण जोसेफ ने बीते शनिवार 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement
करण जोसेफ करण जोसेफ

हिमानी दीवान

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

बंगलुरु के रहने वाले 29 वर्षीय संगीतकार करण जोसेफ ने मुंबई के बांद्रा की एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर  खुदकुशी कर ली. पुलिस अधिकारियों की मानें तो करण जोसेफ मुंबई में एक महीने से अपने एक दोस्त के साथ रह रहा था. उनका फ्लैट 12वीं मंजिल था. बीते शनिवार (9 सितंबर) को यहीं से कूदकर करण ने जान दे दी. 

टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी का राज गहराया, नहीं मिला सुसाइड नोट

Advertisement

बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन करण अपने दोस्तों के साथ बैठकर टीवी देख रहे थे, तभी अचानक वह खिड़की की तरफ बढ़े और वहां से कूद गए। उनके दोस्तों के इस बारे में तब मालूम हुआ जब उन्हें तेज आवाज सुनाई दी. उन्होंने बालकनी में जाकर देखा, तो करन जमीन पर लहूलुहान पड़े थे. उनके दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद करन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

हालांकि पुलिस को इस मामले में अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन बताया ये भी जा रहा है कि करण पिछले काफी दिनों से डिप्रेशन में थे. वह बहुत अच्छा पियानो बजाते थे. कई कंसर्ट में वह अपना हुनर दिखा चुके थे. एक महीना पहले ही मुंबई में अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे थे. 

Advertisement

जिया खान की आत्महत्या की खबर से बॉलीवुड सन्न

फिलहाल करण के घरवालों को सूचना दे दी गई है. इस घटना पर बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार विशाल ददलानी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.

वैसे बता दें कि आज World Suicide Prevention Day है. इसे लेकर अभिनेता  ऋतिक रोशन ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है.

 On World Suicide Prevention Day, make a pledge to LISTEN, and save a life. https://t.co/6ON7aWzK6k

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement