याेगी आदित्यनाथ बोले- रियल लाइफ में भी विलेन हैं अनुपम खेर

योगी ने कहा, 'हर कोई खलनायक के चरित्र के बारे में जानता है. वो सिर्फ रील लाइफ में विलेन नहीं हैं, बल्कि असल जिंदली में भी विलेन हैं. कोलकाता में दिए उनके बयान पर मुझे इतना ही कहना है.'

Advertisement
अनुपम खेर अनुपम खेर

लव रघुवंशी

  • गोरखपुर,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता अनुपम खेर को असल जिंदगी का खलनायक बताया है. हाल ही में खेर ने एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ और साध्वी प्राची को जेल में डालने और पार्टी से बाहर करने की बात कही थी.

इसी पर पलटवार करते हुए योगी ने कहा, 'हर कोई खलनायक के चरित्र के बारे में जानता है. वो सिर्फ रील लाइफ में विलेन नहीं हैं, बल्कि असल जिंदली में भी विलेन हैं. कोलकाता में दिए उनके बयान पर मुझे इतना ही कहना है.'

Advertisement

रविवार को कोलकाता में 'बढ़ती असहिष्णुता' पर चर्चा के दौरान अभिनेता ने कहा था, 'आदित्यनाथ और साध्वी प्राची, जो बकवास बात करते हैं, उन्हें बीजेपी से बाहर फेंक दिया जाना चाहिए और सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement