'योगी जिंदाबाद' का नारा लगाने पर सपा नेता ने मारी गोली, मौत

मुरादाबाद मंडल के असमोली थाना क्षेत्र के बीजेपी नेता मोनू सिंह के भाई विनिकेत उर्फ नन्हे रविवार की रात को योगी जिंदाबाद का नारा लगा रहा था. तभी वहां से गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह के पति समाजवादी पार्टी नेता शिशुपाल सिंह ने उसे गोली मार दी.

Advertisement
सपा नेता ने मारी गोली सपा नेता ने मारी गोली

IANS

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी से चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा. योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार गुंडागर्दी को खत्म करने का आह्वान किया है. लेकिन यूपी के मुरादाबाद मंडल के समाजवादी पार्टी नेता योगी के मुख्यमंत्री बनने से इतने नाराज हुए कि एक 17 वर्षीय लड़के के योगी जिंदाबाद का नारा लगाने पर उसे गोली मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई.

Advertisement

सपा नेता ने मारी गोली
मुरादाबाद मंडल के असमोली थाना क्षेत्र के बीजेपी नेता मोनू सिंह के भाई विनिकेत उर्फ नन्हे रविवार की रात को योगी जिंदाबाद का नारा लगा रहा था. तभी वहां से गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह के पति समाजवादी पार्टी नेता शिशुपाल सिं ह ने उसे गोली मार दी. जिसके बाद से वह फरार हैं. यह घटना असमोली थाना इलाके के मढ़न गांव की है.

पुलिस के मुताबिक, यह मामला चुनावी रंजिश का है, अन्यथा नारे लगाने पर कोई क्यों हत्या करेगा. इस केस की जांच शुरू कर दी गई है. मृतक नन्हे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement