आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित फेसबुक पोस्ट पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज

वामपंथी समाजसेवी प्रभा एन बेलवंगला के खिलाफ आईटी एक्ट की कई धाराओं के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. बीजेपी युवा मोर्चा ने प्रभा के खिलाफ कर्नाटक के कई पुलिस स्टेशनों में शिकायत दर्ज करवाई थीं. आरोप है कि प्रभा ने जो तस्वीरें पोस्ट की थीं, उनमें योगी आदित्यनाथ से मिलता-जुलता शख्स एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है. हालांकि तस्वीरें फर्जी हैं.

Advertisement
योगी के खिलाफ फेसबुक पोस्ट बेंगलुरू की महिला को पड़ा महंगा योगी के खिलाफ फेसबुक पोस्ट बेंगलुरू की महिला को पड़ा महंगा

लव रघुवंशी

  • बेंगलुरू,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालते ही कई लोग यूपी में रहना होगा तो योगी-योगी कहना होगा के नारे लगा रहे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री से जुड़ी तस्वीरें फेसबुक पर शेयर करना बेंगलुरू में भी एक महिला को महंगा पड़ा.

महंगा पड़ा तस्वीरें शेयर करना
वामपंथी समाजसेवी प्रभा एन बेलवंगला के खिलाफ आईटी एक्ट की कई धाराओं के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. बीजेपी युवा मोर्चा ने प्रभा के खिलाफ कर्नाटक के कई पुलिस स्टेशनों में शिकायत दर्ज करवाई थीं. आरोप है कि प्रभा ने जो तस्वीरें पोस्ट की थीं, उनमें योगी आदित्यनाथ से मिलता-जुलता शख्स एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है. हालांकि तस्वीरें फर्जी हैं.

Advertisement

बाद में डिलीट कीं तस्वीरें
प्रभा ने सोशल मीडिया पर बवाल बढ़ता देखकर तस्वीरें डिलीट कर दी थीं. खबरों के मुताबिक पहले बेंगलुरू की साइबर पुलिस ने कहा कि तस्वीरें हटा दिये जाने के बाद कोई मामला नहीं बनता. लेकिन सीनियर अफसरों के दखल के बाद शिकायत दर्ज कर ली गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement