घोटाले से जुड़ी फाइल जलकर खाक, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में होमगार्ड की सैलरी और तैनाती से जुड़े घोटाले की फाइल आग में जलकर खाक हो गई. इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं. 

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)

अरविंद ओझा

  • नोएडा,
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

  • होमगार्ड की सैलरी और तैनाती से जुड़े घोटाले की फाइलें जलीं
  • इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में होमगार्ड की सैलरी और तैनाती से जुड़े घोटाले की फाइल आग में जलकर खाक हो गई. इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आग लगने की घटना की जांच कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने जिलाधिकारी और एसएसपी को आज शाम तक कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

Advertisement

बहरहाल, मामले में सूरजपुर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सूत्रों का कहना है कि जिस बक्से में आग लगी, उसमें 2014 से अब तक विभिन्न सरकारी विभागों में प्रतिनियुक्त किए गए होमगार्ड के मास्टर रोल रखे थे. वे सभी जल गए हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है. जिले में होमगार्ड की ड्यूटी लगाने को लेकर करोड़ों का घोटाला सामने आया है. इस मामले में सूरजपुर थाने में मुकदमा दर्ज है और पूरे प्रकरण की जांच गौतमबुद्ध नगर की अपराध शखा कर रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा, ''यह मामला गंभीर है, तथा इसकी जांच के लिए गुजरात से फॉरेंसिक टीम बुलाई जाएगी.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement