नए दांव की तैयारी में योगेंद्र-प्रशांत, 14 अप्रैल को बुलाई बैठक

आम आदमी पार्टी के अंदर बंटे दो खेमों में एक दूसरे पर वार करने का दौर जारी है. दोनों ही खेमा एक दूसरे को पटखनी देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. आम आदमी पार्टी में सबकुछ ठीक होने को लेकर केजरीवाल के दावे पर योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने नया दांव खेला है. दोनों ही बागियों ने 14 अप्रैल को समर्थकों की बैठक बुलाई है.

Advertisement
योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण (फाइल फोटो) योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

आम आदमी पार्टी के अंदर बंटे दो खेमों में एक दूसरे पर वार करने का दौर जारी है. दोनों ही खेमा एक दूसरे को पटखनी देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. आम आदमी पार्टी में सबकुछ ठीक होने को लेकर केजरीवाल के दावे पर योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने नया दांव खेला है. दोनों ही बागियों ने 14 अप्रैल को समर्थकों की बैठक बुलाई है.

बताया जा रहा है कि 14 अप्रैल को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में होने वाली इस बैठक में योगेंद्र-प्रशांत खेमे के लोग शामिल होंगे. खबर है कि इस बैठक में नई पार्टी बनाने की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. इस बैठक में नेशनल काउंसिल, नेशनल एग्जिक्यूटिव के सदस्यों के साथ साथ दिल्ली के कई विधायकों और पार्टी के सांसदों के भी शामिल होने की संभावना है. योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने आम आदमी पार्टी के पूर्व लोकपाल एडमिरल रामदास से भी इस बारे में बात की है.

Advertisement

इससे पहले आज तक से 'खास मुलाकात' में योगेंद्र यादव ने अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. योगेंद्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ 6-7 लोगों की पार्टी नहीं है. इस पार्टी को सबने मिलकर खड़ा किया है. ये एक आंदोलन है जो छोड़ना नहीं है. योगेंद्र यहीं नहीं रुके. उन्होंने लगे हाथ अरविंद केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया. शनिवार को आयोजित पार्टी की बैठक की घटना को योगेंद्र ने असंवैधानिक करार दिया और कहा कि उस दिन जो कुछ भी हुआ वो उनकी कल्पना से परे था.

योगेंद्र-प्रशांत को मिला अठावले का निमंत्रण
इधर योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण अपनी ही पार्टी में अपना अस्तित्व तलाशने में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ RPI पार्टी के मुखिया रामदास अठावले ने दोनों को अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता दे डाला. अठावले ने कहा कि योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के साथ जो कुछ भी हो रहा है वो गलत है. अठावले ने कहा कि योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के पास अच्छा अनुभव है और उनके RPI में शामिल होने से उनकी पार्टी को मजबूती मिलेगी. अठावले ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कभी आम आदमी के लिए थी ही नहीं, AAP अब अहंकारी पार्टी बन गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement