राजपथ पर योग दिवस से पहले दिखा योग अभ्यास का भव्य नजारा

विश्व भर में 21 जून को योग दिवस मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. युवाओं की योग में भागीदारी के लिए पतंजलि ने इंडिया गेट के नजदीक राजपथ पर योग अभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया है. राजपथ पर आयोजित 3 दिवसीय योग अभ्यास कार्यक्रम में 19 जून की शाम रामदेव बाबा के साथ गायक कैलाश खैर भी शामिल होंगे.

Advertisement

सबा नाज़ / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

विश्व भर में 21 जून को योग दिवस मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. युवाओं की योग में भागीदारी के लिए पतंजलि ने इंडिया गेट के नजदीक राजपथ पर योग अभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया है. राजपथ पर आयोजित 3 दिवसीय योग अभ्यास कार्यक्रम में 19 जून की शाम रामदेव बाबा के साथ गायक कैलाश खैर भी शामिल होंगे.

शुक्रवार की सुबह राजपथ पर उगते सूरज के साथ योग का भव्य नजारा देखने के लिए मिला. 21 जून को विश्व भर में मनाये जाने वाले योग दिवस के अभ्यास के लिए बच्चे, युवा, और महिलायें जमकर हिस्सा ले रहे हैं. पतंजलि की तरफ से 17, 18 जून को सुबह के वक्त जबकि 19 जून को शाम के समय योग अभ्यास का आयोजन किया गया है. रविवार की शाम बाबा रामदेव खुद हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं को योग का अभ्यास कराएंगे.

Advertisement

भव्य कार्यक्रम की तैयारियां शुरू
पतंजलि के प्रबंधक डॉ जयदीप ने बातचीत में बताया कि विश्व भर में भव्य कार्यक्रम के आयोजन पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. पतंजलि की माने तो विश्व भर में 21 जून को भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी योग करते नजर आएंगे. फिलहाल पतंजलि योग दिवस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसमें जोड़ रहा है.

इंडिया गेट पर दिखा सुंदर नजारा
दिल्ली के अलग अलग कोनों से आए बच्चे, युवा और महिलाएं पूरी ऊर्जा के साथ राजपथ पर योग का अभ्यास करते दिखे. एक तरफ राजपथ पर योग क्रियाओं के बीच, इंडिया गेट का बेहद ही सुंदर नजारा दिख रहा है. युवाओं का कहना है कि योग अभ्यास के लिए सुबह 3:30 बजे उठकर तैयारी करनी पड़ती हैं, और उनके लिए विश्व योग दिवस किसी त्योहार से कम नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement