कर्नाटक के मंत्री अंजनैया का अजीब बयान, 'आलसी लोगों के लिए है योग'

अपनी ही सरकार के रुख के विपरीत टिप्पणी करते हुए कर्नाटक के सामाजिक कल्याण मंत्री अंजनैया ने कहा है कि योग उन ‘आलसी’ लोगों के लिए है, जिनके पास व्यायाम के लिए समय नहीं है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 17 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

अपनी ही सरकार के रुख के विपरीत टिप्पणी करते हुए कर्नाटक के सामाजिक कल्याण मंत्री अंजनैया ने कहा है कि योग उन आलसी लोगों के लिए है, जिनके पास व्यायाम के लिए समय नहीं है.

अंजनैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘योग आलसी लोगों के लिए है, खासकर संपन्न परिवारों के लोगों के लिए. उनके पास टहलने और खुले में व्यायाम करने का समय नहीं होता.’

Advertisement

आउटडोर गेम्स पर फोकस की अपील
मंत्री अंजनैया ने कहा कि खेतों में काम करने वाले और पसीना बहाने वाले लोगों को योग की जरूरत नहीं होती. उन्होंने कहा कि लोगों को योग करने के बजाय अपने बच्चों को दौड़ने और टहलने सहित बाहर मैदान में खेलने के लिए उत्साहित करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘लोगों को अपने बच्चों को योग के बजाय दौड़ने और दूर तक टहलने सहित मैदान में खेलने के लिए के लिए कहना चाहिए.’

'देश चलाने पर वक्त दें पीएम मोदी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा करते हुए मंत्री ने कहा कि उन्हें योग संबंधी कार्यक्रमों में शामिल नहीं होना चाहिए और समय देश चलाने में लगाना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री को योग नहीं करना चाहिए और न ही इसमें शामिल होना चाहिए, क्योंकि उनका समय अमूल्य है. उन्हें देश चलाने में अपना समय लगाना चाहिए जो उनका कर्तव्य है.’ मंत्री ने कहा कि योग के लिए योगगुरु और विशेषज्ञ मौजूद हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार देश के अन्य राज्यों का साथ दे रही है.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement