यो यो हनी सिंह और बादशाह की तलाश है दिल्ली और नागपुर पुलिस को

दिल्ली पुलिस पॉपुलर सिंगर यो यो हनी सिंह की तलाशी अभियान में जुटी है. हनी सिंह और उनके साथी बादशाह के ऊपर नागपुर में दर्ज एक मामले में पुलिस को उनकी तलाश है, लेकिन हैरानी की बात है कि काफी तलाश के बाद भी पुलिस उन्हें ढूंढ नहीं पाई है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

दिल्ली पुलिस पॉपुलर सिंगर यो यो हनी सिंह की तलाशी अभियान में जुटी है. हनी सिंह और उनके साथी बादशाह पर नागपुर में दर्ज एक मामले में पुलिस को उनकी तलाश है, लेकिन हैरानी की बात है कि काफी तलाश के बाद भी पुलिस उन्हें ढूंढ नहीं पाई है.

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमीश्नर क्राइम रविंद्र यादव ने इस बात की पुष्टि‍ की लेकिन इस मामले पर ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, हमें इस बारे में जानकारी मिली है लेकिन अभी हम इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकते. नागपुर के सिटी डीसीपी संजय लातकर ने कहा है कि हमने हनी सिंह और बादशाह पर आईपीसी की धारा 292 और 293 और आईटी एक्ट 67(A) के तहत पंचपावली थाने में क्रिमिनल केस दर्ज किया है. हमारी टीम इन दोनों को ढूंढने मुंबई और दिल्ली भी गई लेकिन अभी तक हम उन्हें ढूंढ नहीं पाए हैं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस को भेजे अपनी चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि जैसे ही ये दोनों अभियुक्त आपको मिलें इन्हें हिरासत में लेकर हमें बताएं. नागपुर पुलिस का कहना है कि इन दोनों सितारों को ढूंढने की काफी कोशिश की गई लेकिन ये मिले नहीं. उनके घर और ऑफिस का पता भी नहीं मिला. सूत्रों के मुताबिक हनी सिंह पर इससे पहले 2012 में भी नागपुर में ही एक और मामला दर्ज हुआ था. अंतिम समय में शो कैंसल करने का कारण उनकी शिकायत उपभोक्ता अदालत में की गई थी.

गौरतलब है कि ताजा मामले में इस पॉप स्टार पर आनंद पाल सिंह नामक व्यक्ति ने पांचपावली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि हनी सिंह के गाने समाज पर गलत प्रभाव डालते हैं. इसके बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत की गई जो रद्द हो गई. इसके बाद हाई कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि इस मामले पर छानबीन और कारवाई की विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में सौंपे, इसी के बाद से पुलिस को हनी और बादशाह की तलाश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement