ये रिश्ता में अब तक का सबसे बड़ा लीप, नाराज फैंस बोले- आपको ही मुबारक शो

राजन शाही ने शो का नाम ना लेते हुए कहा कि वो फरवरी 2020 में सबसे बड़े शो में अब तक का सबसे बड़ा लीप लाने वाले है. उनके इस पोस्ट ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस काफी नाराज हैं.

Advertisement
ये रिश्ता क्या कहलाता है क्या एक सीन ये रिश्ता क्या कहलाता है क्या एक सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

टीवी प्रोड्यूसर राजन शाही ने गुरुवार को एक पोस्ट किया. उनके इस पोस्ट के बाद ये चर्चा शुरू हो गई कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आने वाला है. दरअसल, राजन शाही ने शो का नाम ना लेते हुए कहा कि वो फरवरी 2020 में सबसे बड़े शो में अब तक का सबसे बड़ा लीप लाने वाले है. उनके इस पोस्ट ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस काफी नाराज हैं.

Advertisement

दरअसल, शो में अगर जेनरेशन लीप आएगा तो कार्तिक और नायरा शो से बाहर हो सकते हैं. इससे फैंस खुश नहीं है. फैंस लीड रोल में कार्तिक और नायरा को देखना चाहते हैं. एक यूजर ने लिखा- आप सबसे बड़े शो में लीप लाना चाहते हैं, ये बात तो ठीक है, लेकिन अगर पता चला कि इसके चलते आपने कार्तिक और नायरा में से किसी शो से एग्जिट हुई तो देखना...दिल से कह रही हूं आपकी टाइटैनिक 100 प्रतिशत डूब जाएगी. एक यूजर ने लिखा- कार्तिक और नायरा शो की आत्मा हैं. अगर शो से उन्हें बाहर किया तो आपका शो आपको ही मुबारक हो. बिना कार्तिक और नायरा के ये शो अधूरा है.

एक ने लिखा- बिना कार्तिक और नायरा के हम ये शो नहीं देखेंगे. कार्तिक और नायरा की जोड़ी दुनियाभर की फेवरेट है. प्लीज इन्हें अलग ना करें. प्लीज ऐसा लीप ना लाएं.

Advertisement

क्या लिखा था राजन शाही ने?

राजन शाही ने अपनी पोस्ट में लिखा- फरवरी 2020 में सबसे बड़े शो में अब तक का सबसे बड़ा आने वाला है. कोई भी शो से बड़ा नहीं है. एक बोल्ड डिसीजन लेने का समय आ चुका है. अब फरवरी, 2020 से फ्रेश टीम के साथ शो आगे बढ़ेगा. मैं अपनी पुरानी गलती को दोबारा नहीं दोहराना चाहता. कैमरे के पीछे की अपनी टीम को फरवरी में होने वाली इस नई शुरुआत के लिए बेस्ट ऑफ लक. मेरी पसंदीदा जोड़ी की नई पीढ़ी...''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement