श्रीलंका में मनाया दिव्‍यांका-विवेक ने अपना पहला वैलेंटाइन डे

'ये हैं मोहब्‍बतें' फेम दिव्‍यांका और विवेक की जोड़ी का यह साथ में पहला वैलेंटाइन डे था तो खूबसूरत तस्वीरों का सामने आना लाजमी ही था...

Advertisement
इस टीवी कपल की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही हैं इस टीवी कपल की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही हैं

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

टीवी शो 'ये है मोहब्‍बतें'  के स्‍टार दिव्‍यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया भले ही ऑनस्‍क्रीन अलग दिखते हों लेकिन अपनी रियल लाइफ में यह जोड़ी फुल रोमांस फरमा रही है.

दर्शकों के बीच 'दिवेक' के नाम से मशहूर हो चुकी यह जोड़ी अपना पहला वैलेंटाइन मानने श्रीलंका के हसीन समंदर के किनारे पहुंची. सोशल मीडिया के बीच काफी एक्टिव इस कपल की प्‍यार और शरारत भरी तस्‍वीरें अक्‍सर ही इंस्‍टाग्राम पर देखी जाती हैं. इसी कड़ी में वैलेंटाइन के मौके पर इस जोड़ी ने अपनी कुछ तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर भी शेयर की जिसमें दोनों समंदर के किनारे नजर आ रहे थे.

Advertisement

दिव्‍यांका ने अपने हॉलीडे की एक फोटो शेयर की जिसमें वह विवेक के साथ फूड एंजॉय कर रही हैं.

दिव्‍यांका के बाद विवेक ने भी अपनी और दिव्‍यांका की एक बहुत ही प्‍यारी फोटो शेयर कि जिसमें उन्‍होंने लिखा, 'लेट्स गो
बूगी वूगी.'

ऐसा लगता है कि श्रीलंका सिर्फ दिव्‍यांका ही नहीं, उनकी को स्‍टार अनीता हंसनदानी के लिए भी खास हैं. अनीता ने भी अपने बिजनेसमैन पति रोहित रेड्डी के साथ श्रीलंका में वैलेंटाइन डे मनाया. अनीता ने इंस्‍टाग्राम पर अपने पति को वैलेंटाइन डे विश करते हुए उनके साथ की एक फोटो भी शेयर की.

हाल ही में श्रीलंका में हुए एक कॉन्‍सर्ट में 'ये है मोहब्‍बतें' की पूरी टीम ने एक स्‍पेशल प्रस्‍तुति भी दी थी.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement