तो क्या पूरी तरह बदल जाएगी कार्तिक-नायरा की प्रेम कहानी? देखिए नया प्रोमो

अब ऐसा ही कुछ सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के साथ भी होने जा रहा है. फैन्स इस शो के नए एपिसोड्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में शो का नया प्रोमो सामने आ गया है. नए प्रोमो के जरिए बताया गया है कि नए एपिसोड्स 13 जुलाई से दिखाए जाएंगे.

Advertisement
नायरा और कार्तिक नायरा और कार्तिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

देश में कोरोना वायरस का कहर तो नहीं थमा है लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री फिर दौड़ चली है. शोज की शूटिंग भी शुरू हो गई है और नए एपिसोड्स के प्रोमो भी देखने को मिलने लगे हैं. बताया जा रहा है कि 13 जुलाई से ज्यादातर शोज के नए एपिसोड्स दिखाए जाएंगे. मतलब तीन महीने बाद दर्शकों को अब अपने फेवरेट सीरियल्स के नए एपिसोड्स देखने को मिलेंगे.

Advertisement

अब ऐसा ही कुछ सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के साथ भी होने जा रहा है. फैन्स इस शो के नए एपिसोड्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में शो का नया प्रोमो सामने आ गया है. नए प्रोमो के जरिए बताया गया है कि नए एपिसोड्स 13 जुलाई से दिखाए जाएंगे. वहीं वीडियो में शो में आने वाले नए ट्विस्ट एंड टर्न्स की ओर भी इशारा किया गया है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएंगे बड़े बदलाव

शो में कार्तिक का किरदार निभाने वाले मोहसिन खान का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कार्तिक बता रहे हैं कि नायरा ने उनकी जिंदगी में अहम रोल निभाया है. उन्हें इस बात का अहसास है कि वो लंबे समय से उनसे दूर रहे हैं. ऐसे में अब कार्तिक वादा कर रहे हैं कि वो नायरा संग वापस आ रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि अब इस प्रेम कहानी में नए बदलाव देखने को मिलेंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है. फैन्स के सब्र का बांध टूट रहा है. हर कोई जानना चाहता है कि उनके फेवरेट सीरियल में ऐसा क्या बदलाव होगा, कार्तिक-नायरा की लव स्टोरी किस करवट बैठेगी.

Advertisement

कानपुर मुठभेड़: कपिल शर्मा की यूपी पुलिस से अपील- दोषियों को तलाशो और मार दो

पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स, न्याय की मांग हुई तेज

11 सालों से दिख रहा दबदबा

ये रिश्ता क्या कहलाता है की बात करें तो शो में नायरा का रोल शिवांगी जोशी प्ले कर रही हैं. स्क्रीन पर उनकी कार्तिक यानी मोहसिन खान संग जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. इससे पहले एक प्रोमो में दिखाया था कि कैसे नायरा अब जुड़वां बहनों का रूप लेने जा रही हैं. ये शो पिछले 11 सालों से दर्शकों के दिल पर राज कर रहा है. ऐसे में अब इस शो के नए एपिसोड्स सभी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement