'ये है मोहब्बतें' की 200 कड़ियां पूरी

एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के धारावाहिक 'ये है मोहब्बतें' ने 200 कड़ियां पूरी कर ली हैं. इस मौके पर धारावाहिक के सेट पर जश्न हुआ.

Advertisement
ये है मोहब्‍बतें नाटक का एक सीन ये है मोहब्‍बतें नाटक का एक सीन

aajtak.in

  • ,
  • 07 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के धारावाहिक 'ये है मोहब्बतें' ने 200 कड़ियां पूरी कर ली हैं. इस मौके पर धारावाहिक के सेट पर जश्न हुआ.

यह धारावाहिक पिछले साल दिसंबर में स्टार प्लस चैनल पर लॉन्‍च हुआ. लॉन्‍च के समय एकता कपूर ने कहा था कि वह इसकी विषय सामग्री को लेकर आश्वस्त हैं. यह दिल्ली निवासी दो पड़ोसियों- अय्यर और भल्ला की एक शहरी कहानी को लेकर शुरू हुआ था.

Advertisement

धारावाहिक को सराहना और इसके प्रमुख नायक-नायिका दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल को दर्शकों से खूब प्यार मिला.

200 कड़ियां पूरी होने का जश्न मनाने के लिए धारावाहिक के कलाकारों और कर्मियों ने सेट पर केक काटे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement