यामी गौतम फिटनेस फ्रीक मानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने इसका एक और उदाहरण पेश किया. यामी ने पोल डांस का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे बेहद फिट नजर आ रही हैं.
यामी के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ उन्होंने लिखा है, "यह बहुत कठिन है. लेकिन मैं इसके लिए क्रेजी हूं और दोबारा ऐसा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती."
कुछ दिनों पहले यामी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पोल डांस के लिए उनकी दीवानगी कैसे पैदा हुई. यामी ने कहा था, फिटनेस और डांसिंग के प्रति मेरे प्यार की वजह से पूरा आइडिया आया और मैं इसे एन्जॉय कर रही हूं. फिटनेस क्षमता और डांस पर काम करने के लिए पोल डांसिंग सबसे अच्छा तरीका है. यह फिटनेस लेवल के लिए एक चुनौती होता है.
यामी ने दो महीने पहले भी इंस्टाग्राम पेज पर अपना एक पोल डांस वीडियो पोस्ट किया था. इसमें वो पोल डांस की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. हालांकि उन्होंने पोल डांस की प्रैक्टिस का खुलासा नहीं किया था.
'बत्ती गुल मीटर चालू' में इस खास रोल में दिखेंगी यामी गौतम
बता दें कि यामी फिलहाल बत्ती गुल मीटर चालू और उड़ी की शूटिंग में बिजी हैं, जो इसी साल के अंत तक रिलीज हो सकती हैं.
महेन्द्र गुप्ता