जापान की टू-व्हीलर कंपनी यामाहा ने भारतीय बाजार में अपने YZF-R3 मॉडल की 1,155 यूनिट्स को वापस मंगाया है. वैश्विक स्तर पर प्रक्रिया के तहत कंपनी ने भारतीय बाजार में इन यूनिट्स के फ्यूल टैंक ब्रैकेट और मेन स्विच सब-असेंबली में गड़बड़ी को दुरस्त करने के लिए बाजार से वापस मंगाने का फैसला किया है.
स्वाइप राइट करने से पहले वीडियो देखें, आ सकता है Tinder में वीडियो फीचर
Yamaha इंडिया मोटर ने बयान में कहा, हाल में मूल कंपनी यामाहा मोटर कंपनी लि., जापान ने YZF-R3 मॉडल के फ्यूल टैंक ब्रैकेट और मेन स्विच सब असेंबली में कुछ गड़बड़ी पकड़ी और वाहनों को बाजार से वापस मंगाने की घोषणा की है. भारत में 1,155 वाहन इससे प्रभावित हुए हैं.
सच हुआ सपना, अब आप खरीद सकेंगे उड़ने वाली कार
कंपनी ने कहा कि Yamaha के डीलरशिप पर इन खराब कलपुर्जों को मुफ्त में बदला जाएगा.
तैयार हो जाइए, नए अवतार में फिर आ रहा है Pokemon Go
बयान में कहा गया है कि कलपुर्जों को बदलने का काम तत्काल शुरू होगा और इसके लिए ग्राहकों से सीधे संपर्क किया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि इन बाइक्स को दुरूस्त में कितना समय लगेगा .
साकेत सिंह बघेल / BHASHA