सिंगर अभिजीत ने फिर की अभद्रता, बोले- 'प्रशांत भूषण की लाश को फटे जूते से मारूंगा'

सलमान खान के बचाव में शर्मनाक ट्वीट करके अपनी फजीहत कराने वाले बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक बार फिर विवादित ट्वीट किए हैं. उन्होंने याकूब मेमन की फांसी पर स्टे की कोशिश करने वाले वकील और पूर्व AAP नेता प्रशांत भूषण के खिलाफ गुस्सा निकालते हुए अभद्रता की हद कर दी.

Advertisement
singer abhijeet singer abhijeet

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

सलमान खान के बचाव में शर्मनाक ट्वीट करके अपनी फजीहत कराने वाले बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक बार फिर विवादित ट्वीट किए हैं. उन्होंने याकूब मेमन की फांसी पर स्टे की कोशिश करने वाले वकील और पूर्व AAP नेता प्रशांत भूषण के खिलाफ गुस्सा निकालते हुए अभद्रता की हद कर दी.

अभिजीत ने ट्विटर पर लिखा है, 'यार मैं प्रशांत भूषण की डेड बॉडी पर फटा हुआ सस्ता जूता मारूंगा (मेरा वाला महंगा है). कैमरा रेडी रखना.' अभिजीत की अभद्रता का सिलसिला यहीं नहीं रुका. उन्होंने एक सवाल के जवाब में लिखा, 'इस प्रशांत भूषण को जूते मारने के लिए भी अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा. पूरा देश कतार में है'.

Advertisement

दरअसल बुधवार देर रात प्रशांत भूषण याकूब मेनन की फांसी पर स्टे लेने के लिए कुछ वकीलों के साथ चीफ जस्टिस के घर गए थे. लेकिन देर रात हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने याकूब की फांसी रोकने से इनकार कर दिया था.

सलमान के समर्थन में किए थे शर्मनाक ट्वीट
गौरतलब है कि 'हिट एंड रन' केस में सलमान खान के समर्थन में भी अभिजीत ने शर्मनाक ट्वीट किए थे. उन्होंने लिखा था. 'सिनेमा जगत के लोग सामने आइए, सलमान खान का खुलकर समर्थन करिए. फुटपाथ सोने के लिए नहीं होते. ड्राइवर या शराब की गलती नहीं है. सड़कें कारों और कुत्तों के लिए होती हैं, लोगों के लिए सोने के लिए नहीं.'

अभिनेता ऋषि कपूर ने तो उनके ट्वीट पर गुस्से में ये ट्वीट कर दिया था कि अगर वो एक दिन के तानाशाह होते तो अभिजीत को नपुंसक बना देते. बवाल बढ़ने पर अभिजीत ने अपने ट्वीट के लिए माफी भी मांग ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement