24 दिसंबर को लॉन्च होगा Xiaomi के नए सीरीज का स्मार्टफोन

प्ले सीरीज का स्मार्टफोन लाकर शाओमी गेमिंग यूजर्स को टार्गेट करने की तैयारी में है. इससे पहले हॉनर ने भी प्ले स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी 24 दिसंबर को एक नया प्ले सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन को गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसे आप MI और Redmi के बाद का सारीज कह सकते हैं. हाल ही में इस स्मार्टफोन्स के कछ लीक्स भी सामने आए थे.

टीजर के बाद अब इस नए स्मार्टफोन लॉन्च के तारीख का ऐलान हो चुका है. कंपनी ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर अपने अकाउंट से शेयर किया है. इस पोस्ट से यह साफ है कि कंपनी Xiaomi Play लॉन्च करेगी. हालांकि यहां इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

इस फोन के नाम से लगता है कि ये गेमिंग स्मार्टफोन होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi Play दरअसल Poco F1 का रीब्रांड वर्जन होगा. कंपनी ने अगस्त में भारतीय मार्केट के लिए हाई एंड स्मार्टफोन Poco F1 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपये से शुरू होती है.  

भारत में ये स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में मिलता है – 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी. 6GB रैम और 128GB मेमोरी जबकि तीसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB इंटरनल मेमोरी वाला है. इस स्मार्टफोन में 6.18 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है और इसकी बैटरी 4,000mAh की है. इसमें क्विक चार्ज सपोर्ट भी है और इसके रियर में दो रियर कैमरे हैं, जबकि सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Advertisement

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 12मेगापिक्सल का है वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसी में फेस अनलॉक फीचर के लिए IR लाइट भी दिया गया है. इसके फ्रंट कैमरे में HDR और AI ब्यूटी फीचर भी दिया गया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि AI कैमरा भारत के लिए खासतौर पर ट्यून किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement