Xiaomi की स्टॉक क्लियरेंस सेल, बेस्ट स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट

Xiaomi Smartphones On Discount शाओमी अपने नए रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले अपनी लाइनअप के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रहा है.

Advertisement
Redmi Note 6 Pro Redmi Note 6 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

Xiaomi भारत में जल्द ही अपने Redmi Note 7 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है. हालांकि अपने नए Redmi फोन्स की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी पुराना स्टॉक क्लियर कर रही है. इसी वजह से Redmi Note 6 Pro, Redmi Note 5 Pro, Redmi 6 और Poco F1 जैसे स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर भारी डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है.

Advertisement

जिन स्मार्टफोन्स का जिक्र ऊपर किया गया है इन्हें शाओमी के Mi Days sale सेल के तहत डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इसकी शुरुआत आज यानी 28 जनवरी को हुई है जोकि 30 जनवरी तक जारी रहेगी. एमआई डेज सेल के दौरान शाओमी के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है, जिसमें हाल ही में लॉन्च किया गया Note 6 Pro स्मार्टफोन भी शामिल है.

Xiaomi Redmi Note 6 Pro को सेल के दौरान डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. ये कीमत स्मार्टफोन के बेस मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की है. वहीं Redmi Note 6 Pro के टॉप मॉडल 6GB रैम और 64GB स्टोरेज को 14,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. कुल मिलाकर इन दोनों स्मार्टफोन्स पर फ्लैट 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है.

Advertisement

Redmi Note 5 Pro की बात करें तो इसे अब तक की सबसे कम कीमत पर सेल किया जा रहा है. इसके बेस मॉडल 4GB रैम वेरिएंट को 10,999 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट को 12,999 रुपये में सेल में उपलब्ध कराया गया है.

Redmi 6 स्मार्टफोन की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर भी Mi Days sale के तहत भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 7499 रुपये में बेचा जा रहा है. वहीं Redmi 6 के 3GB रैम और 64GB स्टोरेज को डिस्काउंट के बाद 8,499 रुपये में सेल में उपलब्ध कराया गया है. साथ ही फ्लिपकार्ट पर Redmi 6 पर 500 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

अंत में शाओमी के दमदार Poco F1 स्मार्टफोन की बात करें तो सेल के दौरान इसके बेस मॉडल 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. वहीं 6GB/128GB वेरिएंट को 21,999 रुपये में और 8GB/256GB वेरिएंट को 25,999 रुपये में सेल किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement