चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने अपने Redmi फ्लैगशिप Redmi K20 Pro पर डिस्काउंट का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि दिवाली ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन पर 4,000 रुपये की छूट मिलेगी. इसके साथ ही कंपनी ने Redmi Note 7S पर भी ऑफर्स का ऐलान किया है.
DiwaliWithMi सेल के तहत कंपनी Redmi K20 Pro को 4,000 रुपये तक सस्ता बेचेगी. 30 सितंबर से सेल की शुरुआत होगी. Flipkart Plus यूजर्स को इस सेल का ऐक्सेस 29 सितंबर के रात 8 बजे से मिलेगा. फ्लिपकार्ट के अलावा इस सेल के तहत डिस्काउंट पर इन स्मार्टफोन्स को आप Mi.com से भी खरीद सकेंगे.
Redmi K20 Pro को 24,999 रुपये में खरीद सकेंगे, जबकि Redmi Note 7s को आप 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. सेल के दौरान ऑफर Redmi K20 Pro के सभी वेरिएंट्स पर ऑफ मिलेगा. Redmi K20 Pro पर 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट होगा. एचएडीएसी कार्ड यूजर्स को 1500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा.
Redmi K20 Pro के 6GB रैम और 128GB स्टोर वेरिएंट को आप 23,499 रुपये में खरीद पाएंगे, जबकि इसके 8GB रैम वेरिएंट को 26,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फिलहाल Redmi K20 Pro के बेस मॉडल 27,999 रुपये का मिलता है, जबकि इसका टॉप मॉडल 30,999 रुपये है.
Redmi Note 7S पर मिल रहे डिस्काउंट की बात करें तो आप 8,999 रुपये में इसका बेस मॉडल खरीद सकते हैं. इसके अलावा HDFC बैंक के कार्ड से खरीदारी पर एक्स्ट्रा 1500 रुपये ऑफ मिलेगा. यानी आप इसे 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं. इस फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
Redmi Note 7s की कीमत फिलहाल 9999 रुपये है. ये कीमत बेस मॉडल के लिए है और टॉप मॉडल 11,999 रुपये में मिलता है.
aajtak.in