ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिखा Redmi Note 6 Pro, ये है फीचर और कीमत

इस स्मार्टफोन में 1 ही रियर कैमरा होगा जो 12 मेगापिक्सल का होगा. दूसरी रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें डुअल रियर कैमरा होगा. इनमें से एक 12 मेगापिक्सल का होगा, जबकि दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का होगा.

Advertisement
redmi note 6 pro की कथित लीक्ड इमेज redmi note 6 pro की कथित लीक्ड इमेज

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी का अगला स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro होगा. हालांकि कंपनी की तरफ से इसके लिए कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन लॉन्च से पहले ही यह चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट अली एक्सप्रेस पर दिख रहा है. इससे पहले इस स्मार्टफोन की कुछ जानकारियां भी लीक हुईं हैं.

इस वेबसाइट पर लिखा है कि यह Redmi Note 6 Pro का ग्लोबल वर्जन है. हालांकि यहां संभावित कीमत लिखी है जिसके मुताबिक यह 193 डॉलर (लगभग 14,120 रुपये) और  214.99 डॉलर (लगभग 15,648 रुपये) का हो सकता है. इस कीमत पर Redmi Note 6 Pro के साथ हेडफोन्स और Mi Band 3 मुफ्त मिलेगा. भारत से इस स्मार्टफोन की बुकिंग नहीं कराई जा सकती है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया जाएगा.  रेडिट पर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स कथित तौर पर लीक हुए हैं. इनके मुताबिक इसमें डुअल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जिनमें से एक 20 मेगापिक्सल का सेंसर होगा, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर होगा.

ग्लोब मोबाइल्स ने Redmi Note 6 Pro का कथित रिटेल बॉक्स का पिछला हिस्सा शेयर किया है जिसमें स्पेसिफिकेशन्स देखे जा सकते हैं. इसके मुताबिक यह फोन ब्लैक कलर वेरिएंट का है और इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement