बुधवार को Redmi Note 4 पर मिलेंगे ढेर सारे ऑफर्स

Redmi Note 4 भारत में एक बेहद ही पॉपुलर हैंडसेट है और Xiaomi ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन के 6 महीने पूरे होने पर बुधवार को फ्लिपकार्ट 'बिग रेडमी नोट 4 सेल' का आयोजन करने जा रहा है.

Advertisement
Xiaomi Redmi Note 4 Xiaomi Redmi Note 4

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

Redmi Note 4 भारत में एक बेहद ही पॉपुलर हैंडसेट है और Xiaomi ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन के 6 महीने पूरे होने पर बुधवार को फ्लिपकार्ट 'बिग रेडमी नोट 4 सेल' का आयोजन करने जा रहा है. ये एक रेगुलर फ्लैश सेल ही रहेगा, लेकिन इस दौरान कंपनी एक्सचेंज ऑफर, EMI ऑप्शन और बाइबैक गारंटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. ये सेल बुधवार को 12pm को शुरू होगा.

Advertisement

बिग रेडमी नोट 4 सेल के दौरान 249 रुपये का बाइबैक गारंटी मुहैया कराएगा, जो कि 2 GB रैम/ 32GB स्टोरेज, 3GB रैम/ 64GB स्टोरेज और 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वैरिएंट में दिया जाएगा. वेबसाइट में खरीद की तारीख से 6-8 महीने के भीतर स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 40 प्रतिशत का वैल्यू बैक भी ऑफर किया जाएगा.

कंपनी ने अपनी रिलीज में कहा कि, ग्राहक नए रेडमी नोट 4 के लिए अपने पुराने स्मार्टफोन्स को एक्सचेंज करने पर कम से कम 999 रुपये अधिकतम 12,000 रुपये तक का फायदा उठा सकेंगे. इसी के साथ ही ग्राहक हर Redmi Note 4 की खरीद पर MI Air Purifier 2 में 500 रुपये तक की छूट का भी लाभ उठा सकते हैं. ग्राहकों को सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड से EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध रहेगा.

Advertisement

ध्यान देने वाली बात ये है कि फ्लिपकार्ट ने कहा है कि बिग रेडमी नोट 4 सेल के लिए 'पर्याप्त स्टॉक उपलब्धता' सुनिश्चित की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement