चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी 28 मई को Redmi K20 लॉन्च कर रही है. हालांकि यह लॉन्च डेट चीन क लिए है, लेकिन भारत में ये स्मार्टफोन चीन के तुरंत बाद लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि अब तक भारत में लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
लॉन्च से पहले Redmi K20 सिरीज की कई सारी बातें सामने आ चुकी हैं. Redmi K20 में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया जाएगा. हालांकि खबर ये भी है कि Redmi K20 को भारत में POCO F2 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है.स्लैशलीक ने Redmi K20 की कथित स्पेक्श शीट लीक की है. इसके मुताबिक Redmi K20 के दो वेरिएंट होंगे. Redmi K20 में Qualcomm Snapdragon 700 प्रॉसेसर दिया जाएगा, जबकि Redmi K20 Pro में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर होगा. इस फोन में 6.39 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी और ये सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी. स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया जाएगा.
Xiaomi Redmi K20 सिरीज में पॉप अप कैमरा और रियर पैनल पर तीन कैमरे दिए जाएंगे. प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 13 मेगापिक्सल का, जबकि तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का होगा और यह टेलीफोटो लेंस होगा.
Redmi K20 Pro के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. लीक्ड स्पेक्स शीट के मुताबिक Redmi K20 सिरीज में 4,000mAh की बैटरी होगी और यह Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10 पर चलेगा. बताया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट्स में आएगा. इनमें फ्लेम रेड, ग्लेशियर ब्लू और कार्बन फाइबर रेड शामिल हैं.
Redmi K20 सिरीज के मेमोरी वेरिएंट की बात करें तो इस लीक के मुताबिक यह स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ 64GB इंटर्नल मेमोरी वेरिएंट और 6GB+128GB में आएगा. हालांकि इसके टॉप मॉडल में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल मेमोरी दी जाएगी.
मुन्ज़िर अहमद