Xiaomi प्रेसिडेंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की Note Pro 2 की फोटो

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी 24 नवंबर को एक इवेंट आयोजित करने वाली है जिसमें कंपनी का फ्लैगशिप Mi 5 और Note 2 Pro लॉन्च होने की उम्मीद है. हाल ही में कंपनी के प्रेसिडेंट ने सोशल साइट पर Note 2 Pro की फोटो पोस्ट की है.

Advertisement
Xiaomi Note 2 Pro Xiaomi Note 2 Pro

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी 24 नवंबर को एक इवेंट आयोजित करने वाली है जिसमें कंपनी का फ्लैगशिप Mi 5 और Note 2 Pro लॉन्च होने की उम्मीद है. 
 
कंपनी के प्रेसिडेंट लिन बिन ने चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट पर Note 2 Pro की फोटो पोस्ट की है. यह फोन काफी स्लिम है और इसके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिख रहा है. इसके ऐज नेक्सस 5X और 6P जैसे ही राउंडेड हैं. वहीं, इसमें ड्यूल एलईडी फ्लैश भी है.

इससे पहले इस फोन की फोटो चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA से लीक हुई थ, जिसके मुताबिक इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5.5 इंच की होगी और इसका रिज्यॉल्यूशन 1080p का होगा.

MediaTek Helio X10 चिपसेट

TENAA के मुताबिक, इस 2GB रैम वाले स्मार्टफोन में MediaTek Helio X10 चिपसेट और 3060mAh की बैट्री लगी होगी. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

ओएस
यह भी दूसरे शाओमी स्मार्टफोन की तरह ही एंड्रॉयड पर बने कंपनी के खास UI पर चलेगा. पिछले साल कंपनी ने Note Pro लॉन्च किया था जिसने कम दाम में पावरफुल हार्डवेयर देने के मामले में काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं. हालांकि कंपनी ने Note Pro को भारत में लॉन्च नहीं किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement