Xiaomi ने 399 रुपये में Redmi Note 8 के लिए लॉन्च किया प्रोटेक्टिव ग्लास

Xiaomi ने भारत में अपने Redmi Note 8 स्मार्टफोन के लिए 'मी प्रोटेक्टिव ग्लास' को लॉन्च किया है और इसकी कीमत 399 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे शाओमी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

Advertisement
Xiaomi Mi Protective Glass Xiaomi Mi Protective Glass

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

Xiaomi ने भारत में अपने Redmi Note 8 स्मार्टफोन के लिए 'मी प्रोटेक्टिव ग्लास' को लॉन्च कर दिया है. इसे शाओमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने Redmi Note 8 Pro के लिए भी ऐसा ही मी प्रोटेक्टिव ग्लास जारी किया गया था. शाओमी ने जानकारी दी है कि मी प्रोटेक्टिव ग्लास को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के मेकर्स के साथ साझेदारी में बनाया गया है और इसकी कीमत 399 रुपये रखी गई है.

Advertisement

जो ग्राहक Redmi Note 8 के लिए मी प्रोटेक्टिव ग्लास खरीदना चाहते हैं वे शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट को रूख कर सकते हैं. इस स्क्रीन प्रोटेक्टर में ओलियोफोबिक कोटिंग के मल्टीपल लेयर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इससे स्टैंडर्ड टेम्पर्ड ग्लास की तुलना में 5X ज्यादा प्रोटेक्शन मिलेगा. साथ ही ये 9H हार्डनेस रेटेड है और फुल क्लैरिटी और कलर के लिए हाई विजिबिलिटी ऑफर करता है.  

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस इफेक्ट: भारत में Xiaomi का 10 हजार वाला फोन महंगा

पिछली बार दिसंबर में कंपनी ने ऐसा ही मी प्रोटेक्टिव ग्लास Redmi Note 8 Pro के लिए भी जारी किया था, जिसकी कीमत शाओमी की वेबसाइट पर 399 रुपये रखी गई थी. इसे भी कॉर्निंग के साथ साझेदारी में बनाया गया था और इसमें भी 5X प्रोटेक्शन दी गई थी.

Advertisement

इस बीच आपको ये भी बता दें कि शाओमी ने अपने Redmi Note 8 की कीमत 500 रुपये तक बढ़ाई है. कीमत में वृद्धि कोरोना वायरस के चलते पर्याप्त स्टॉक ना होने और सप्लाई में देर होने की वजह से की गई है. अब 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement