14 फरवरी को Xiaomi भारत में लॉन्च कर सकती है MI TV

इस टीजर में ब्लू फ्रेम में एक बड़ी ग्लॉसी डिस्प्ले दिख रही है. अब इसे ध्यान से देखें और Mi TV 4 को देखें तो शायद आप भी समझ सकते हैं. गौरतलब है कि Mi TV 4 चीन में उपलब्ध है और इसमें काफी पतले और शार्प बेजल दिए गए हैं.

Advertisement
Mi TV Mi TV

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी 14 फरवरी को भारत एक इवेंट आयोजित करेगी. इस दौरान कंपनी स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी और साथ ही कोई दूसरा प्रोडक्ट लॉन्च किया जा सकता है. इन्वाइट में 5 लिखा है, इससे साफ ही इस दिन कंपनी Redmi Note 5 लॉन्च करेगी.

सोशल मीडिया पर शाओमी ने टीजर पोस्ट किया है जिससे अंदाजा लगया जा रहा है कि कंपनी भारत में MI TV लॉन्च करने की तैयारी में है. इस छोटे वीडियो क्लिप में कई लोग हैं जो कुछ देखकर चौंक रहे हैं. इस वीडियो में टीज किया गया है कि और लोगों से गेस करने को कहा गया है कि यह क्या है.

Advertisement

टीजर वीडियो में प्रोडक्ट नहीं दिख रहा है, लेकिन वीडियो के आखिर में एज दिख रहा है जो शायद Mi TV का है. अगर ऐसा हुआ तो यह शाओमी की भारत में लॉन्च की जाने वाली पहली टीवी होगी.

इस टीजर में ब्लू फ्रेम में एक बड़ी ग्लॉसी डिस्प्ले दिख रही है. अब इसे ध्यान से देखें और Mi TV 4 को देखें तो शायद आप भी समझ सकते हैं. गौरतलब है कि Mi TV 4 चीन में उपलब्ध है और इसमें काफी पतले और शार्प बेजल दिए गए हैं.  Mi TV 4 की खासियतों की बात करें तो यह एक तरह की मॉड्यूलर टीवी है जिसमें से आप स्पीकर और मदरबोर्ड निकाल सकते हैं. इस टीवी में डॉल्बी एटम 3D सराउंड साउंड दिया गया है.  

शाओमी का यह इवेंट दिल्ली में 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा जिसका लाइव स्ट्रीम कंपनी की वेबसाइट से देखा जा सकता है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक इस दिन कंपनी दो से ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च करेगी. फिलहाल एक प्रोडक्ट तो साफ है कि वो Redmi Note 5 होगा, लेकिन दो और प्रोडक्ट्स कौन से वो जानने के लिए आप पढ़ते रहें आज तक.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement