Xiaomi के इस स्मार्टफोन के साथ हर महीने 10GB डेटा फ्री मिलेगा!

free data offer Xiaomi smartphone शाओमी  का अगला स्मार्टफोन होगा Mi Play. इस स्मार्टफोन के साथ Xiaomi हर महीने कुछ डेटा भी फ्री दे सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी बंडल डेटा इसलिए दे रही है ताकि शाोमी के ऐप्स यूज किए जा सकें. फिलहाल कंपनी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं.

Advertisement
Mi Play leaked Mi Play leaked

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी का अगला स्मार्टफोन Mi Play होगा जिसकी चर्चा जोरों पर है. अगले हफ्ते ही इसे  चीन में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन के साथ एक साल तक के लिए डेटा ऑफर दिया जाएगा. हर महीने यूजर्स को 10GB डेटा फ्री दिया जाएगा.

अभी ये साफ नहीं है कि कंपनी डेटा के लिए किन टेलीकॉम प्रोवाइडर से पार्टनर्शिप करेगी. ITHome की एक रिपोर्ट के मुताबिक Mi Play अनलिमिटेड डेटा प्लान के साथ आएगा और शुरुआती 10GB डेटा हाई स्पीड होगा. इसके बाद स्पीड स्लो कर दी जाएगी. इस ऑफर की वैलिडिटी एक साल की होगी. चीन में इसे 24 दिसंबर को लॉन्च किया जाएंगा.

Advertisement

नाम से जाहिर है ये स्मार्टफोन गेमिंग के लिए होगा और इसमें उसी तरह के हार्डवेयर भी होंगे. हुआवे की सबसिडरी ऑनर ने भी प्ले स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब शायद शाओमी इस स्मार्टफोन से Honor Play को टक्कर देने की तैयारी में है. 

रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 5.84 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का होगा. इसके साथ ही में तीन ऑप्शन 3G रैम, 4GB रैम और 6GB रैम दिए जा सकते हैं. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32GB/64GB और 128GB दी जा सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी बैटरी 2,900mAh की होगी और इसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा.

फिलहाल इस स्मार्टफोन के दूसरे हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं आई है. लेकिन कंपनी ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर इसका टीजर जरूर पोस्ट किया था. इस स्मार्टफोन में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा और मुमकिन है ये स्मार्टफोन मिड रेंज होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement