Xiaomi ने लॉन्च किया 60W का चार्जर, जानें कीमत और फीचर्स

इस चार्जर में तीन पोर्ट दिए गए हैं जिनमें से एक USB Type C है. कंपनी ने कहा है कि इसमें MacBook Air भी चार्ज किया जा सकता है. 

Advertisement
Baseus Charger Baseus Charger

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने एक नया फास्ट चार्जर लॉन्च  किया है. ये चार्जर 60W का है और इसमें तीन पोर्ट दिए गए हैं. हालांकि इसमें एक ही पोर्ट 60W का है. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स को इससे चार्ज कर सकते हैं.

Xiaomi का दावा है कि इससे 13 इंच MacBook Air सिर्फ 90 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं. इस चार्जर में दो यूएसबी इंटरफेस और एक यूएसबी टाइप सी है.  इसमें दिए गए दो पोर्ट में से एक USB Type C है जो 60W का है, जबकि दूसरा पोर्ट USB Type A है और ये 45W का है.  

Advertisement
Xiaomi के इस फास्ट चार्जर की कीमत 149 युआन (लगभग 1,510 रुपये) है.  इस चार्जर में दिए गए तीनों पोर्ट्स को आप एक साथ यूज कर सकते हैं. इस चार्जर को दरअसल  थर्ड पार्टी कंपनी Baseus ने बनाया है और ये शाओमी की वेबसाइट पर दर्ज किया गया है. इस चार्जर में स्मार्ट वोल्टेज डिटेक्शन फीचर दिया गया है.

कंपनी ने कहा है कि ये फीचर डिवाइस को जितना पावर चाहिए होता है वो सेंस कर लेता है. अगर पावर कम है तो भी ये सही पावर प्रोवाइड करता है. कंपनी ने कहा है कि इसमें सेफ्टी प्रोटेक्शन सर्किट्स दिया गया है.

इस चार्जर में स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी, टेंप्रेचर कंट्रोल, ओवर करेंट और शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन दिया गया है. फिलहाल ये चीन में उपलब्ध है और भारत में ये चार्जर कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है. आपको बता दें कि शाओमी भारत में अब स्मार्टफोन्स के अलावा ऐक्सेसरीज पर भी फोकस कर रही है और इस चार्जर को भी कंपनी भारत में लॉन्च कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement