Xiaomi Fan Festival में 1 रुपये में Redmi Note 4 खरीदने का मौका

इस सेल में कंपनी अपने दूसरे प्रोडकट्स पर भी डिस्काउंट देगी. इनमें इयरफोन, VR Play, Mi Band और Air Purifier पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा पावर बैंक पर भी छूट मिल सकती है.

Advertisement
Xiaomi Sale Xiaomi Sale

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भारत में 6 अप्रैल से फैन फेस्टिवल की शुरुआत कर रही है. पिछले साल की तरह इस साल भी इस दौरान Mi.com पर ऐक्सेसरीज बेचे जाएंगे. इसमें 1 रुपये वाला भी सेल होगा जिसके तहत यूजर्स डिवाइस खरीद सकेंगे.

इसमें सबसे खास ऑफर ये होगा कि लकी कस्टमर्स सिर्फ 1 रुपये में ही Redmi Note 4 खरीद सकेंगे. 1 रुपये वाली सेल सिर्फ शाओमी ऐप के लिए ही है. इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसकी शुरुआत हो चुकी है. 6 अप्रैल को दिन के 10 बजे से सेल शुरू होगी. इसके अलावा दोपहर 2 बजे की सेल में Mi Band 2 के 40 युनिट्स और 10,000mAh के 50 युनिट्स बेचे जाएंगे.

Advertisement

यह सेल सिर्फ एक दिन के लिए है और इसी दिन Redmi 4A रोज गोल्ड वैरिएंट और Redmi Note 4 भी बेचे जाएंगे. इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतें क्रमशः 5,999 रुपये और 9,999 रुपये है.

इस सेल में कंपनी अपने दूसरे प्रोडकट्स पर भी डिस्काउंट देगी. इनमें इयरफोन, VR Play, Mi Band और Air Purifier पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा पावर बैंक पर भी छूट मिल सकती है.

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदारी करने पर इस दौरान 5 फीसदी कैशबैक भी दिया जाएगा. हालांकि यह कैशबैक तब ही मिलेगा जब कस्टमर्स के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कार्ड होगा. शर्त यह है कि इस कैशबैक क लिए आपको 5000 रुपये का ट्रांजैक्शन करना होगा. ऑफर 6 अप्रैल को 10 से लेकर रात 11.59 तक वैलिड है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement