'बिग बॉस 7' फेम संग्राम सिंह ने डेथ कॉन्‍टैक्‍ट साइन किया

'बिग बॉस सीजन 7' में कंटेस्‍टेंट के तौर पर नजर आए रेसलर संग्राम सिंह ने डेथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन किया है. रियलिटी शो एक्‍टर और प्रोफेशनल रेसलर संग्राम सिंह  डेथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन करने वाले देश के सबसे पहले भारतीय बन गए हैं.

Advertisement
Sangram singh Sangram singh

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

'बिग बॉस सीजन 7' में कंटेस्‍टेंट के तौर पर नजर आए रेसलर संग्राम सिंह ने डेथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन किया है. रियलिटी शो एक्‍टर और प्रोफेशनल रेसलर संग्राम सिंह डेथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन करने वाले देश के सबसे पहले भारतीय बन गए हैं.

हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस पायल रोहतगी के मंगेतर बने संग्राम सिंह ने 'लास्‍ट मैन स्‍टैंड फाइट' के तहत यह कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन किया है. इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट के मुताबिक मुकाबले के दौरान मारे जाने पर या घायल होने पर ऑर्गेनाइजर जिम्‍मेवार नहीं होते हैं. यह मुकाबला जल्‍द साउथ अफ्रिका में होने जा रहा है. यह दूसरी बार है जब संग्राम सिंह ने यह डेथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन किया है.

Advertisement

जब संग्राम से यह पूछा गया कि क्‍या उनका पर‍िवार और उनकी मंगेतर पायल को इस बारे जानकारी है तो उन्‍होंने कहा, 'पायल और मेरा परिवार मुझे इस कदम के लिए कभी भी इजाजत नहीं देगा हालांकि वे मेरी रेसलिंग के लिए हमेशा सपोर्टिव रहे हैं.'

गौरतलब है कि इस तरह के रेसलिंग मैच में भारी कैश इनाम के तौर पर रखा जाता है. शायद संग्राम इस तरह का रिस्‍क अपनी मंगेतर पायल से शाही शादी करने के लिए या फिर खुद को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए ले रहे हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement