बिग बॉस और सलमान के फैन्स के लिए एक शानदार मौका है Bigg boss 9 के घर में आने का, जी हां आपने सही पढ़ा. हाल ही में इस शो के मेकर्स की ओर से जारी एक ट्वीट में इस बात कर जानकारी दी गई है.
ट्वीट में लिखा गया है कि 'बिग बॉस' के फैन्स अपने मुताबिक Bigg Boss 9 के 9 कंटेस्टेंट की लिस्ट ट्वीट करें जिन्हें वह इस शो में देखना चाहते हैं और जिस भी फैन की लिस्ट Bigg boss 9 के कंटेस्टेंट की असल लिस्ट से सबसे ज्यादा मिलेंगे उन्हें बिग बॉस में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके अलावा सलमान ने भी अपने फैन्स से इस लिस्ट को बनाने के लिए कहा है, उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'चलो लिस्ट बनाओ'
aajtak.in