दुनिया का सबसे ऊंचा धार्मिक स्‍थल होगा ये कृष्‍ण मंदिर, बनेगा रिकॉर्ड...

उत्‍तर प्रदेश के वृंदावन में एक ऐसा मंदिर बन रहा है, जिसकी ऊंचाई 700 फीट होगी. यह मंदिर श्रीकृष्‍ण को समर्पित होगा. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह दुनिया का सबसे ऊंचा धार्मिक स्‍थल बन जाएगा.  

Advertisement
ऐसा होगा मंदिर ऐसा होगा मंदिर

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

दुनिया की सबसे ऊंची धार्मिक इमारत अब भारत में होगी. यह मंदिर बांके बिहारी का होगा. इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसकी ऊंचाई 700 फीट होगी.

वृंदावन के इस चंद्रोदय मंदिर के ढांचे के डिजाइन सलाहकार हैं थोर्नटन टोमासेट्टी. मंदिर में एक कल्‍चरल सेंटर भी होगा. यहां एक थीम पार्क भी होगा.

इस मंदिर में देवी को चढ़ाई जाती है जूतों की माला

Advertisement

क्‍या है खासियत
यह न केवल सबसे ऊंची धार्मिक इमारत होगी बल्कि भूकंप विरोधी भी होगी. इसमें 70 मंजिल होंगी. इस प्रोजेक्‍ट के डायरेक्‍टर नरसिम्‍हा दास ने बताया, 'इसके थीम पार्क में पार्क राइड्स, लाइट, साउंड, स्‍पेशल इफेक्‍ट्स होंगे. साथ ही व्रज मंडल परिक्रमा और लेजर शो भी होंगे.'

गणेश जी को बतानी है मन की बात तो चिट्ठी इसे पते पर भेजो...

इस बिल्डिंग में एक कैप्‍स्‍यूल एलिवेटर बनाया जा रहा है जिसके जरिए ऊपर जाकर नीचे का नजारा देखा जा सकता है. यहां एक लाइट एंड साउंड शो ऐसा होगा जिसमें पृथ्‍वी की जानकारी होगी और साथ ही वैदिक काल की जानकारी भी दी जाएगी.

श्रीकृष्‍ण को समर्पित होगा मंदिर
मंदिर श्रीकृष्‍ण को समर्पित होगा. यह 30 एकड़ जंगल से घिरा होगा.

इसका निर्माण भक्‍तजनों से मिलने वाला चंदे से किया जा रहा है. इससे कुछ दूरी पर अपार्टमेंट और विलाज बनाकर बेचे जाने की योजना है, जिसके मुनाफे को मंदिर निर्माण में लगाया जाएगा.

Advertisement

इस मंदिर में देवी मां की मूर्ति को आता है पसीना...

फिलहाल मंदिर को बनाने के लिए 180 फीट गहरी नींव बनाई जा रही है. दास ने बताया कि यह मंदिर अगले साल मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement