रांची टेस्ट ड्रा होने पर क्रिकेट जगत के दिगज्जो की प्रतिक्रियाएं

रांची में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपनी हार को टालते हुए मैच को ड्रा करवा दिया.

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया ने रांची टेस्ट ड्रॉ करा लिया ऑस्ट्रेलिया ने रांची टेस्ट ड्रॉ करा लिया

विजय रावत

  • रांची,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

रांची में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपनी हार को टालते हुए मैच को ड्रा करवा दिया.

जेएससीए स्टेडियम में पांचवें व अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार लड़ाई का नमूना पेश किया . भारत को मैच जीतने के लिए आखिरी दिन 8 विकेट लेने थे, लेकिन शॉन मार्श और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने मिलकर टीम की हार को टाल दिया.

Advertisement

पीटर हैंड्सकोंब (72*) और शॉन मार्श (53) की दमदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सोमवार को रांची टेस्ट ड्रॉ करा लिया. आखिरी दिन स्टम्प्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 204 रन बना लिए थे. जिसके बाद क्रिकेट जगत ने भी ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं ज़ाहिर की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement