सिंधु ने झुरेई को हराया, साइना ने भी जीता अपना मुकाबला

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधू और साइना नेहवाल अपने-अपने मुकाबले जीत कर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. साइना ने जापान की सयाका ताकाहाशी को हराया जबकि सिंधू ने वर्ल्ड नंबर-3 ली झुरेई को हराकर सबको चौंका दिया.

Advertisement
सिंधू और साइना सिंधू और साइना

aajtak.in

  • जकार्ता,
  • 13 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधू और साइना नेहवाल अपने-अपने मुकाबले जीत कर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. साइना ने जापान की सयाका ताकाहाशी को हराया जबकि सिंधू ने वर्ल्ड नंबर-3 ली झुरेई को हराकर सबको चौंका दिया.

दो बार की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सिंधु ने गुरुवार को ओलंपिक चैंपियन और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ली झुरेई को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

इससे पहले 2013 और 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली 11वीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने झुरेई को 50 मिनट तक चले मैच में 21-17, 14-21, 21-17 से हराया. सिंधु का अगला मुकाबला दक्षिण कोरिया की आठवीं वरीयता प्राप्त सुंग जी ह्यून से होगा. अगर वह क्वार्टर फाइनल का यह मैच भी जीत लेती हैं तो वह अपने लिए कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लेंगी.

दुनिया में 13वें नंबर की भारतीय ने इस सीजन में अपना अधिकतर समय चोटों से उबरने में बिताया. इस बीच उनकी फॉर्म भी अच्छी नहीं रही लेकिन इस मैच में उन्होंने अपने पिछले प्रदर्शन की झलक दिखाई.

सिंधु ने शुरू से ही अपने इरादे जतला दिए थे. उन्होंने पहले गेम में 5-1 की बढ़त बनाई और किसी भी समय अपनी प्रतिद्वंद्वी को बराबरी पर पहुंचने का मौका नहीं दिया. चीनी खिलाड़ी केवल एक बार 16-17 के स्कोर पर सिंधु के करीब पहुंची थी लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने लगातार तीन अंक बनाकर स्कोर 20-16 कर दिया और आखिर में 21-17 से पहला गेम अपने नाम किया.

Advertisement

झुरेई ने हालांकि दूसरा गेम जीतकर वापसी की. उन्होंने शुरू से दबदबा बनाए रखा और यह गेम आसानी से जीतकर मैच को निर्णायक मुकाबले तक खींच दिया. तीसरे गेम में स्कोर एक समय 3-3 से बराबर था लेकिन ब्रेक के समय सिंधु 11-6 से आगे थी.

चीनी खिलाड़ी ने हालांकि जल्द ही स्कोर 13-13 से बराबर कर दिया. इसके बाद स्कोर 14-14 हुआ लेकिन सिंधु ने फिर लगातार चार अंक बनाये और 18-14 की बढ़त हासिल की. इसके बाद उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाये रखा और मैच अपने नाम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement