अगर शनिवार को किए ये काम, तो कंगाल बना देंगे शनिदेव...

शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है. इस दिन लोग उन्‍हें खुश करने के लिए कई काम करते हैं. पर ये जानना भी जरूरी है कि कौन से काम करने से वे नाराज हो जाते हैं...

Advertisement
शनिदेव शनिदेव

नवग्रहों में शनि ऐसे हैं, जिनके नाम से भी लोग डरते हैं. इसीलिए उन्‍हें प्रसन्‍न करने के लिए लोग हर तरह के जतन करते हैं. जिनकी राशि में शनिदेव की ढैया या साढ़ेसाती चल रही हो, उनके डर का तो कहना ही क्‍या. वे तो शनिवार के दिन तरह-तरह से उपाय करते हैं कि शनिदेव प्रसन्‍न रहें.

हनुमानजी की पूजा से शांत रहते हैं शनिदेव...

Advertisement

पर क्‍या आपको कभी किसी ने बताया है कि किन कामों से शनिदेव रुष्‍ट हो जाते हैं. खासकर शनिवार को किए गए ऐसे काम, जो उन्‍हें पसंद नही हैं.

पंडितों की मानें तो ये काम शनिदेव को नाराज कर सकते हैं:

- शनिवार को घर में लोहा और लोहे से बनी कोई चीज लाने से बचना चाहिए.

- कुछ पंडित कहते हैं कि इस दिन नमक नहीं खरीदना चाहिए. इससे दरिद्रता आती है.

- शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान किया जाता है. पर इस दिन सरसों का तेल खरीदना वर्जित बताया गया है.

- तेल की ही तरह काली उड़द खरीदने से भी शनिदेव नाराज हो जाते हैं.

- काले रंग के जूते नहीं खरीदने चाहिए क्‍योंकि इसे पहनने वाले को हर कार्य में असफलता मिलती है.

- पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी चीजें जैसे: कागज, पेन और इंक पॉट आदि खरीदने से बचना चाहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement