यौन उत्‍पीड़न मामले में महिलाओं ने शिक्षक को जमकर पीटा

15 साल की नाबालिग लड़की के यौन उत्‍पीड़न मामले में एक महिला संगठन की सदस्‍यों ने आरोपी शिक्षक की जमकर धुनाई की. पिटाई के बाद 45 साल के शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपी पर निर्भया एक्‍ट और पास्‍को कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • विशाखापत्तनम,
  • 26 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

15 साल की नाबालिग लड़की के यौन उत्‍पीड़न मामले में एक महिला संगठन की सदस्‍यों ने आरोपी शिक्षक की जमकर धुनाई की. पिटाई के बाद 45 साल के शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपी पर निर्भया एक्‍ट और पास्‍को कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के अनुसार, महिला संगठन पीओडब्‍ल्‍यू (प्रोग्रेसिव ऑर्गेनाइजेशन फॉर वुमन) ने घटना की जानकारी मिलने के बाद शिक्षक को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बुना और फिर उसकी पिटाई कर दी. आरोपी शिक्षक कोली सिम्‍हाचलम स्‍थानीय स्‍कूल में शिक्षक है.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिम्‍हाचलम बीते कई हफ्तों से नाबालिग का यौन उत्‍पीड़न कर रहा था. वह कई बार लड़की से छेड़छाड़ भी कर चुका था. लड़की गरीब परिवार की है. लड़की का पिता शराबी है, जबकि मां बीमार रहती है.

छोड़ दिया था स्‍कूल जाना
जानकारी के मुताबिक, शिक्षक की हरकतों से परेशान लड़की ने बीते कई दिनों से स्‍कूल जाना बंद कर दिया था. ऐसे में जब‍ लड़की के पिता ने कारण पूछा तो उसने आपबीती सुनाई.

पुलिस अधिकारी बी तिरुमला राव कहते हैं, 'लड़की द्वारा शिकायत करने के बाद उसके पिता ने महिला संगठन से संपर्क किया. जिसके बाद उन्‍होंने शिक्षक को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बुना.'

...और ऐसा बुना गया जाल
महिला संगठन ने प्‍लान के तहत लड़की से शिक्षक को फोन करवाया और मिलने के लिए बुलाया. शहर के गोपालापत्तनम इलाके में स्थित एक मॉल के पास आरोपी लड़की से मिलने आया और उसे अपनी बाइक पर बिठाकर घर ले जाना लगा.

Advertisement

पुलिस के अनुसार जैसे ही आरोपी ने लड़की को बाइक पर बिठाया, महिला संगठन की सदस्‍यों ने उसे घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी. पिटाई के बाद संगठन ने पुलिस को खबर दी.

आरोपी शिक्षक को एक स्‍थानीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे हिरासत में भेज दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement