हरियाणा: महिला दिवस पर ही महिला नेताओं में हो गई कहासुनी, रो पड़ीं मंत्री

महिला दिवस पर चर्चा के लिए सदन में महिला सदस्यों को अपनी बात रखने के लिए कहा गया था. लेकिन इसी दौरान कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल और हरियाणा की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री कविता जैन के बीच कहा-सुनी हो गई. नतीजा ये रहा कि मंत्री सदन में ही रोने लगी.

Advertisement
हरियाणा की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री कविता जैन हरियाणा की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री कविता जैन

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हरियाणा विधानसभा में अलग ही नजारा दिखा. महिला दिवस पर चर्चा के लिए सदन में महिला सदस्यों को अपनी बात रखने के लिए कहा गया था. लेकिन इसी दौरान कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल और हरियाणा की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री कविता जैन के बीच कहा-सुनी हो गई. नतीजा ये रहा कि मंत्री सदन में ही रोने लगी. ये देखकर बीजेपी के विधायक तैश में आ गए. बाद में सदन में गीता भुक्कल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया गया.

Advertisement

सदन में महिला दिवस पर चर्चा के दौरान गीता भुक्कल ने मंत्री कविता जैन पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी. गीता भुक्कल ने कहा कि कविता जैन महिला दिवस पर क्या कहेंगी, उनकी फाइलें तो उनके पति देखते हैं. ये सुनकर कविता जैन को गुस्सा आ गया. उन्होंने गीता भुक्कल से अपने शब्द वापस लेने और माफी मांगने को कहा. दोनों के बीच फिर तीखी तकरार होने लगी. गीता भुक्कल अड़ी रहीं कि उन्होंने गलत कुछ भी नहीं कहा. कविता जैन ने कहा कि जब तक गीता भुक्कल माफी नहीं मांगेंगी तब तक वो सदन को नहीं चलने देंगी. कविता जैन को इस दौरान रोते भी देखा गया. बीजेपी विधायक लतिका शर्मा को कविता जैन की सीट पर आकर उन्हें चुप कराते देखा गया.

इस पूरे विवाद के दौरान बीजेपी के तमाम विधायकों को नाराजगी का इजहार करते देखा गया. इनका कहना था कि गीता भुक्कल ने महिला मंत्री का अपमान किया है. बीजेपी विधायकों ने गीता भुक्कल के खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की. बाद में विधानसभा उपाध्यक्ष संतोष यादव ने गीता भुक्कल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement