महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्रालय ने सरकार को प्रस्ताव दिया है कि कामकाजी महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश को मौजूदा तीन माह से बढ़ाकर आठ माह किया जाए. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रम मंत्रालय मातृत्व लाभ कानून के संशोधन की प्रक्रिया में पहले से ही लगा हुआ है.
महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नूतन गुहा विश्वास ने कहा, 'हमने कैबिनेट सचिवालय को एक प्रस्ताव दिया है कि कामकाजी महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश को मौजूदा तीन माह से बढ़ाकर आठ माह किया जाए ताकि इस पर सचिवों की समिति विचार विमर्श कर सके.' उन्होंने कहा, 'इस मामले को हमारी मंत्री ने प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया है और वह भी काफी इच्छुक हैं. लिहाजा हम उन्हें इस प्रस्ताव की कॉपी भेज रहे हैं.'
मंत्रालय ने श्रम मंत्रालय से यह भी अपील की है कि मातृत्व लाभ प्रावधान , संगठित और असंगठित, दोनों क्षेत्रों में कार्यरत सभी महिलाओं को दिया जाए.
प्रस्तावित आठ माह के मातृत्व अवकाश में संभावित डिलिवरी डेट से एक महीने पहले और प्रसव के बाद सात माहीने तक की छुट्टी शामिल है.
भाषा से इनपुट
aajtak.in