गायक मीका सिंह के साथ विवाद के बाद महिला ने की खुदकुशी की कोशि‍श

कार्यक्रमों के आयोजन से जुड़ी एक कंपनी की मालकिन ने गायक मीका सिंह के म्यूजिक शो से पहले खुदकुशी की कोशि‍श की. महिला ने मीका पर 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया.

Advertisement
एक कार्यक्रम में राखी सावंत के साथ मीका सिंह (फाइल फोटो) एक कार्यक्रम में राखी सावंत के साथ मीका सिंह (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 18 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

कार्यक्रमों के आयोजन से जुड़ी एक कंपनी की मालकिन ने गायक मीका सिंह के म्यूजिक शो से पहले खुदकुशी की कोशि‍श की. महिला ने मीका पर 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया.

अहमदाबाद में वस्त्रापुर पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक केजी छावड़ा ने बताया कि नक्षत्र टीवी प्रा. लि. के स्वामित्व का दावा करने वाली 27 वर्षीय प्रियंका चड्ढा ने रविवार दोपहर में कथित रूप से नींद की दवा खा ली. वह वस्त्रापुर क्षेत्र की निवासी है. उन्होंने बताया कि प्रियंका को उसके मित्र सोला सिविल हॉस्पिटल ले गए. बाद में उसे होश आ गया और उसकी अब स्थिर है.

Advertisement

प्रियंका ने कुछ दिन पहले नारनपुरा पुलिस थाने में एक अर्जी देकर आरोप लगाया था कि मीका और छह अन्य ने उसके साथ 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. उसने आरोप लगाया, 'मीका ने एडवांस में रुपये ले लिए, लेकिन आज के संगीत कार्यक्रम के लिए किसी अन्य कंपनी को डेट दे दी.’

बहरहाल, मीका का कार्यक्रम अहमदाबाद में रात को जीएमडीसी मैदान में हुआ. वस्त्रापुर पुलिस थाने ने इस सिलसिले में अभी तक गैर संज्ञेय मामला दर्ज किया है.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement