लेडी दरोगा ने महिलाओं को जमकर पीटा, कहा- मैं तो ऐसे ही मारूंगी

यूपी पुलिस किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. ताजा मामला अलीगढ़ का है. यहां परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिए आए लोगों को एक लेडी दरोगा ने जमकर पीटा. उनकी वर्दी का रौब लोगों पर इस कदर खौफ बनकर टूटा कि अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement
लेडी दरोगा पूनम जादौन (लाल घेरे में) लेडी दरोगा पूनम जादौन (लाल घेरे में)

aajtak.in

  • अलीगढ़,
  • 26 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

यूपी पुलिस किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. ताजा मामला अलीगढ़ का है. यहां परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिए आए लोगों को एक लेडी दरोगा ने जमकर पीटा. उनकी वर्दी का रौब लोगों पर इस कदर खौफ बनकर टूटा कि अफरा-तफरी मच गई.

जानकारी के मुताबिक, त्रिमूर्तिनगर के बन्नादेवी इलाके की रहने वाली साक्षी की शादी सातवीं गेट के रहने वाले अभिषेक सक्सेना से हुई थी. साक्षी का आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे. उसने अपने ससुरालवालों के खिलाफ महिला थाने में शिकायत की थी. वहां से उसे परि‍वार परामर्श केंद्र भेज दिया गया था.

लड़की वालों की जमकर पिटाई
परि‍वार परामर्श केंद्र पर दोनों पक्षों को समझौते के लिए बुलाया गया था. लड़का पक्ष परिवार इंचार्ज पूनम जादौन से बात कर रहा था. यह बात लड़की पक्ष को नागवार गुजरी और उन लोगों ने इसका विरोध कर दिया. इस बात से तिलमिलाई पूनम जादौन लड़की पक्ष के लोगों पर टूट पड़ीं. उनको जमकर मारा-पीटा.

कहा- 'मैं तो ऐसे ही मारूंगी'
मीडिया ने जब उनकी हरकत पर सवाल उठाए, तो उन्होंने पूरी ठसक के साथ कहा, 'मैं तो ऐसे ही मारूंगी, जिसे रोकना है रोक ले.' दरोगा की पिटाई में साक्षी की मां और नानी को काफी चोट लगी है. एसएसपी जे रविंद्र गौड़ ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है. गलती पाए जाने पर दारोगा के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement