यूपी: पुलिसकर्मियों ने किया महिला सिपाही का गैंगरेप

यूपी में वर्दी को दागदार करती एक सनसनीखेज घटना घटी है. यहां इटावा से झांसी ड्यूटी करने गई एक महिला सिपाही के साथ उसके साथ के ही सिपाहियों ने गैंगरेप कर दिया. आईजी के आदेश के बाद इटावा एसएसपी ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया है.

Advertisement
यूपी में वर्दी को दागदार करती एक सनसनीखेज घटना घटी है. यूपी में वर्दी को दागदार करती एक सनसनीखेज घटना घटी है.

aajtak.in

  • इटावा,
  • 05 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

यूपी में वर्दी को दागदार करती एक सनसनीखेज घटना घटी है. यहां इटावा से झांसी ड्यूटी करने गई एक महिला सिपाही के साथ उसके साथ के ही सिपाहियों ने गैंगरेप कर दिया. आईजी के आदेश के बाद इटावा एसएसपी ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही झांसी के जल विहार मेले में ड्यूटी करने गई थी. वहां उसके साथ अन्य पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगी हुई थी. उसके साथ मेले में औरैया के रहने वाले राजा भैया और झांसी के अजय ने गैंगरेप कर दिया. महिला ने इस घटना की आईजी से शिकायत की थी.

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही इटावा में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना घटी थी. यहां एक जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी को अगवा कर गैंगरेप किया और उसे सड़क पर फेंककर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement